औरंगाबाद: जिले की पुलिस ने एक होटल में छापेमारी कर देह व्यापार गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर स्थित एक होटल में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. छापेमारी में 5 महिलाओं समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
औरंगाबाद : पुलिस ने देह व्यापार गिरोह का किया खुलासा, 8 गिरफ्तार - कई होटलों में छापेमारी की गई
औरंगाबाद पुलिस एक होटल में छापेमारी कर एक बड़े देह व्यापार गिरोह का खुलासा किया है. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस की ओर से इसके पहले भी कई होटलों में छापेमारी की गई है.
5 महिलाओं समेत 8 लोग गिरफ्तार
बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर स्थित में एसडीपीओ के नेतृत्व में एक होटल में छापेमारी में आपत्तिजनक हालत में 5 महिलाओं समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस छापेमारी दल में नगर थाना के थानाध्यक्ष रवि भूषण और कई महिला पुलिस शामिल थी. छापेमारी से पूरे शहर में अफरा-तफरी मच गई.
सेक्स रैकेट का खुलासा
सदर एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि अभी यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस देह व्यापार में और कौन-कौन शामिल हैं. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस की ओर से इसके पहले भी कई होटलों में छापेमारी की गई है. जिसमें देह व्यापार गिरोह का खुलासा किया गया है.