बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: मुठभेड़ के बाद 53 नामजद और 90 अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

मुठभेड़ मामले में 143 शीर्ष नक्सलियों के खिलाफ देव थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी में नक्सलियों पर पुलिस ने मुठभेड़ और पुलिस बल पर आईईडी ब्लास्ट के जरिए हमला करने का चार्ज लगाया है.

दीपक वर्णवाल, औरंगाबाद एसपी

By

Published : Jul 28, 2019, 5:03 PM IST

औरंगाबाद: जिले के झारखंड सीमावर्ती देव थाना क्षेत्र के सातनदिया के पास बीते दिनों पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई. अब इस मामले में 143 शीर्ष नक्सलियों के खिलाफ देव थाना क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने 53 नामजद और लगभग 90 अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसके बाद कई नक्सली ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

भारी मात्रा में हथियार और नक्सली साहित्य बरामद
गौरतलब है कि औरंगाबाद जिले के झारखंड सीमावर्ती सतनदिया के पास नक्सलियों एवं पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए. पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 1 एके 47, 3 इंसास, 2 कार्बाइन, 1 देसी राइफल, एके-47 की 96 राउंड गोलियां, इंसास की 385 राउंड गोलियां, 9 एमएम की 87 राउंड गोलियां,13 एमएम की 121 राउंड गोलियां जैसे कई हथियार और नक्सली साहित्य और कई आपत्तिजनक सामान भी जप्त किए गए हैं.

143 शीर्ष नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

143 शीर्ष नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी
इस मुठभेड़ में बिहार झारखंड के 5 लाख का इनामी नक्सली सब जोनल बूढ़ा व्यास भी अपने सहयोगी के साथ मारा गया. मुठभेड़ मामले में 143 शीर्ष नक्सलियों के खिलाफ देव थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी में नक्सलियों पर पुलिस ने मुठभेड़ और पुलिस बल पर आईइडी ब्लास्ट के जरिए हमला करने का चार्ज लगाया है.

सरेंडर करें या फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
औरंगाबाद एसपी दीपक वर्णवाल ने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उनके खिलाफ लगातार ऑपरेशन जारी रहेगा. प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी जारी है, एरिया डोमिनेशन का काम भी किया जा रहा है, सर्च ऑपरेशन जारी है. नक्सली सरेंडर करें या फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details