औरंगाबादः संपूर्ण भारत में लॉक डाउन के बाद मंदिर और मस्जिद में भी तालाबंदी है. वहीं, तालाब, पोखर, सूरजकुंड में भी रोक लगा दी गई है. इसी दौरान जिले के देव के ऐतिहासिक देव सूरजकुंड में भी पुलिस का पहरा लगा दिया गया है.
औरंगाबादः देव स्थित सूरजकुंड तालाब पर पुलिस का पहरा, आवाजाही पर रोक - Corona virus
चार दिवसीय देव सूर्य मंदिर में होने वाले महान पर्व छठ जिसमें लाखों श्रद्धालु सूर्य कुंड में पूजा अर्चना करते थे. लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जिला प्रशासन की ओर से पुलिस का पहरा लगा दिया गया है. इस बार देव सूरजकुंड में सन्नाटा पसरा हुआ है.
मंदिर और मस्जिद में तालाबंदी
गौरतलब है कि चार दिवसीय देव सूर्य मंदिर में होने वाले महान पर्व छठ जिसमें लाखों श्रद्धालु सूर्य कुंड में पूजा अर्चना करते थे. लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जिला प्रशासन की ओर से पुलिस का पहरा लगा दिया गया है. इस बार देव सूरजकुंड में सन्नाटा पसरा हुआ है.
देव सूरजकुंड में पसरा सन्नाटा
औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण श्रद्धालु प्रवेश के लिए रोक लगा दिया गया है. ताकि कोई श्रद्धालु पोखर तालाब में स्नान ना कर सके. जिसे कोरोना संक्रमण महामारी फैल नहीं सके. जिला प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी किया गया है. जिसमें जिले के पोखर तालाब अगले आदेश तक प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है.