औरंगाबाद: औरंगाबाद के एसपी दीपक बरनवाल ने जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल बैठक की. बैठक के दौरान लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा की गई. वहीं, लंबित कांडों के निष्पादन और अपराधियों की स्थिति पर भी चर्चा की गई.
औरंगाबाद SP ने क्राइम और कोरोना को लेकर की हाई लेवल मीटिंग, दिए कई निर्देश - SP Deepak Barnwal
औरंगाबाद में एसपी ने आगामी विधानसभा चुनाव और क्राइम को लेकर पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की. इस दौरान सुस्त पुलिसकर्मियों को फटकार भी लगाई.
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर पुलिस पदाधिकारियों ने बैठक की. इसमें एसपी दीपक बरनवाल ने विधानसभा चुनाव के दौरान हुए कांड का निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने थानाध्यक्षों से लंबित कांडों का जल्द निष्पादन करने को कहा. साथ ही सुस्त थानाध्यक्षों को एसपी ने फटकार लगाई. इस बैठक में जिले के एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह सहित कई पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे.
'विधानसभा चुनाव को लेकर की गई चर्चा'
एसपी दीपक बरनवाल ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से क्राइम मीटिंग नहीं हो पाई थी. क्राइम मीटिंग का उद्देश्य है कि क्राइम के साथ-साथ कोविड-19 जिस तरह जिले में वृद्धि हो रही है. इसमें सुरक्षा के साथ-साथ संक्रमण से बचते हुए ड्यूटी निभानी है, जो भी पुलिसकर्मी संक्रमित हों, इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दें. बिहार विधानसभा 2020 कैसे शांतिपूर्ण चुनाव हो? इसको लेकर भी चर्चा की गई.