बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः हाईवा चोरी मामले में पुलिस को मिली सफलता, चोर सहित गाड़ी बरामद - Aurangabad news

​​​​​​​दाउदनगर थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष ने बताया कि हाईवा चोरी की इस घटना में सात चोर शामिल थे. जिसमें से 5 को जेल भेजा जा चुका है, बाकि की तलाश जारी है.

औरंगाबाद

By

Published : Nov 25, 2019, 12:47 PM IST

औरंगाबादः जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र से चोरी हुई हाईवा को पुलिस ने बरामद कर लिया है. दरअसल पिछले दिनों पुलिस ने बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी गांव निवासी अवध किशोर राय उर्फ मुन्ना राय को अरवल से गिरफ्तार किया था. उसी की निशानदेही पर हाईवा को दुमका से बरामद किया गया है. साथ ही मौके से चोरी में शामिल जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखी कुंडी निवासी अशोक जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है.

हाईवा हुई थी चोरी
गिरफ्तार बदमाशों ने पुछताछ में हाईवा चोरी के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. बता दें कि 19 अक्टूबर की रात शमशेर नगर से बैजनाथ निर्माण प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की हाईवा बीआर 26 एफ 9275 की बदमाशों ने चोरी कर ली थी. जिसकी प्राथमिकी प्रवीण कुमार के बयान पर थाने में दर्ज कराई गई थी.

ये भी पढ़ेंः हाजीपुर: सोना लूटकांड पर एक्शन में पुलिस, आलाधिकारियों ने की हाई लेवल मीटिंग

एफआईआर के बाद जांच में जुटी थी पुलिस
मामले की जांच में जुटी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हाईवा चोरी में संलिप्त चोर एक दूसरी घटना को अंजाम देने के लिए अरवल जिले में साजिश रच रहे हैं. दाउदनगर थाना के एएसआई चंद्रशेखर भगत के नेतृत्व में पुलिस अरवल गई और वहां की पुलिस की मदद से किंजर से अवध किशोर राय उर्फ मुन्ना राय को गिरफ्तार कर ली.

हाईवा चोर गिरफ्तार

पुलिस को मिली सफलता
दाउदनगर थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष दिनेश महतो ने बताया कि हाईवा चोरी की इस घटना को अंजाम देने वाले गिरोह में सात सदस्य शामिल थे. जिनमें से दो बदमाशों को दाउदनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीन अपराधियों को अरवल जिले के किंजर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजे दिया है. शेष दो की गिरफ्तारी के लिए प्रयास की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details