औरंगाबाद:मदनपुर थाना क्षेत्र के टंडवा के ईंट व्यवसायी मुर्तजा हत्याकांड में पुलिस अधीक्षक ने एक एसआईटी टीम का गठन किया है. एसआईटी टीम का गठन एसडीपीओ अनूप कुमार के नेतृत्व में किया गया है. बता दें कि बीते दिनों ईंट व्यवसायी की हत्या के बाद परिजनों ने आक्रोशित होकर सड़क भी जाम किया था.
औरंगाबाद: ईंट व्यवसायी हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए SIT का गठन
औरंगाबाद एसपी दीपक वर्णवाल ने कहा कि एडीपीओ अनूप कुमार के नेतृत्व में टीम बनायी गई है. वहीं इस मामले में पुलिस की तरफ से छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा करेगी.
ईंट व्यवसाई की गोली मारकर हत्या
बता दें कि 17 नवंबर की शाम को बाइक सवार तीन अपराधियों ने मोहम्मद मुर्तजा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्या की जिम्मेदारी पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट उग्रवादी संगठन ने लिया था. इसी मामले में कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने एक एसआईटी टीम का गठन किया है. आरोपियों ने मदनपुर थाना क्षेत्र के टंडवा गांव के ईंट भट्ठे के पास व्यवसायी को गोली मारी थी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
एसपी दीपक वर्णवाल ने कहा कि एडीपीओ अनूप कुमार के नेतृत्व में टीम बनायी गई है. वही इस मामले में पुलिस की तरफ से छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा करेगी. साथ ही कहा कि ईंट व्यवसायी हत्याकांड को लेकर एसआईटी टीम के गठन के बाद पुलिस के हाथ अपराधियों तक पहुंच चुके हैं. वहीं इस मामले में कुछ अपराधियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. जिसका खुलासा पुलिस अधीक्षक की ओर से जल्द ही किया जाएगा.