औरंगाबाद एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम औरंगाबाद:बिहार में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रावई लगातार हो रहीहै. सुरक्षाबल नक्सलियों के ठिकाने के ऊपर लगातार छापा मार रहे हैं. जिससे उनमें दहशत फैली है. ताजा मामला बिहार के औरंगाबाद जिले का है. जहां पर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है. जिससे जिले में नक्सलियों के खतरनाक साजिश नाकाम हुई है. पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने मदनपुर के जंगल से 2179 राउंड कारतूस और आईईडी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-Naxalite Arrested In Jamui: झारखंड के पूर्व CM के बेटे समेत 20 लोगों की हत्या का आरोपी नक्सली गिरफ्तार
नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई :मिली जानकारी के अनुसार बिहार पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने विशेष सर्च अभियान के दौरान गोलियां और विस्फोटक बरामद किया है. इस कार्रवाई के कारण नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है. यह कार्रवाई पुलीस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशा पर अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ, जिला पुलिस एवं गया जिले के सीआरपीएफ 159वीं वाहिनी के द्वारा की गई.
'यह कार्रवाई नक्सलियों के विरुद्ध जिले के मदनपुर थाना अंतर्गत पचरूखिया, लडुईया पहाड़, शिकारी कुआ एवं इसके आस-पास क्षेत्रों में किया गया. सर्च अभियान के बाद विस्फोटक और कारतूस बरामद हुआ है. जिसमें इंसास रायफल का 1011 कारतूस और एसएलआर का 1168 और 1 आईईडी बरामद की गई है. आईईडी को यथास्थान विनष्ट किया गया है. इस कांड को लेकर मदनपुर थाना में कांड संख्या 60/23 के तहत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है.'- स्वप्ना गौतम मेश्राम, एसपी, औरंगाबाद
भारी मात्रा में कारतूस बरामद :एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि सुरक्षा बल लगातार नक्सली इलाकों में नजर बनाए हुए हैं. यही कारण है कि राज्य में न केवल नक्सल प्रभावित जिलों में कमी आई है, बल्कि नक्सलियों का प्रभाव भी कम हुआ है. वहीं इस कार्रवाई के फलस्वरूप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है. नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाये जाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगी.