बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोवा पुलिस के सहयोग से 10 महीने बाद गिरफ्त में आया आरोपी, अपहरण और हत्या मामले में था फरार

औरंगाबाद में बच्चे का अपहरण और हत्या मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर दिया है. गोवा पुलिस के सहयोग से औरंगाबाद पुलिस ने मुख्य अभियुक्त शंकर कुमार को गिरफ्तार किया है.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : Nov 13, 2021, 8:21 PM IST

औरंगाबाद: बिहार में औरंगाबाद (Aurangabad) के उपहारा थाना क्षेत्र के गांव से 24 जनवरी 2021 की रात 4 वर्षीय हर्ष सिंह के अपहरण (Kidnapping) और हत्या के मामले का उद्भेदन कर दिया गया है. 10 महीने के बाद गोवा पुलिस के सहयोग से कांड के मुख्य अभियुक्त शंकर कुमार को औरंगाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपहरण का विरोध करने पर नानी और मामा को हथौड़े से मार कर जख्मी कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें- बेगूसराय में फर्जी लूटकांड का उद्भेदन, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

बता दें कि अपहरण के 26 जनवरी 2021 को 2 दिन के बाद मासूम की हत्या कर नदी किनारे फेंक दिया गया था. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा व सड़क जाम किया था. अपहरण का विरोध करने पर उसके नानी एवं मामा पर हथौड़े से जानलेवा हमला किया गया था. जिंदगी और मौत से जूझ रहे जख्मियों को नोएडा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महीनों इलाज के बाद नानी और मामा स्वस्थ होकर घर लौटे. 10 महीने बाद गोआ पुलिस के सहयोग से कांड के मुख्य अभियुक्त शंकर कुमार औरंगाबाद पुलिस गिरफ्तार किया है.

देखें वीडियो

गौरतलब है कि घटना के बाद मासूम के मामा रोहित कुमार के बयान पर 25 जनवरी 2021 को उपहारा थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस हत्याकांड में प्रयुक्त हथौड़े को भी पुलिस ने जब्त किया था.

'पुलिस इस मामले में गंभीरतापूर्वक जब जांच शुरू की, तब आईने की तरह सब कुछ सामने आ गया. इस कांड के मुख्य अभियुक्त शंकर कुमार पिता राजदेव मिस्त्री उर्फ राजदेव विश्वकर्मा कांड को सत्य पाया गया. जब अपराधी को सूचना मिली तो पुलिस को चकमा देकर महाराष्ट्र भाग गया. वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर औरंगाबाद पुलिस एवं गोआ पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार किया गया है. इस कांड में इस्तेमाल किए गए हथौड़े को भी बरामद किया गया है. अपहरण घटना के पीछे फिरौती का मामला बताया गया है. उन्होंने बताया कि इस कांड में उद्भेदन करने वाले थाना प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.'-कांतेश कुमार मिश्रा, एसपी, औरंगाबाद

इसे भी पढ़ें : पप्पू यादव गिरोह और STF के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में एक कुख्यात हथियारों के साथ गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details