औरंगाबादः जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में जुट गई है. ताजा मामला रफीगंज थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने कोढ़ा गैंग से जुड़े दो लुटेरों को धर दबोचा है. पुलिस ने पीएनबी के पास रेकी करते इन दोनों लुटेरों को पकड़ा है. हालांकि उनके दो अन्य साथी भागने में सफल रहे.
दो अन्य साथी भागने में हुए सफल
गौरतलब है कि दो संदिग्ध व्यक्ति बैंक के पास घूम रहे थे. तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. गिरफ्तार लोगों की पहचान कटिहार जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के रोहन कुमार और करण कुमार यादव के रूप में की गई है. एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि रफीगंज स्थित पीएनबी के पास रेकी करते इन दोनों को पकड़ा गया है. हालांकि इसके दो अन्य साथी भागने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.