औरंगाबाद: मंगलवार को औरंगाबाद पुलिस ने 3 हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. गोह थाना पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में राजू सिंह, गोरख राम और विजय पासवान को गिरफ्तार किया गया है.
औरंगाबाद पुलिस ने 3 हार्डकोर नक्सलियों को किया गिरफ्तार, कई संगीन मामले दर्ज - औरंगाबाद में नक्सली गिरफ्तार
औरंगाबाद में पुलिस ने मंगलवार को 3 हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया. इन सभी पर कई संगीन मामले दर्ज हैं.
कई संगीन मामले दर्ज
बता दें कि इनकी गिरफ्तारी गोह और हसपुरा थाना क्षेत्र से की गई है. इन तीनों पर कई संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस को लंबे अरसे से इन तीनों की तलाश थी.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
गुप्त सूचना के आधार पर सशस्त्र सीमा बल 29वीं वाहिनी के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर कोच के कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर लोकेश कुमार के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई. गोह थानाध्यक्ष मनोज कुमार के साथ संयुक्त छापेमारी अभियान चला कर कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया.