औरंगाबाद: जिले के नबी नगर थाना क्षेत्र में व्यवसायी से हुए लूटपाट मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को ये कामयाबी स्थानीय लोगों की मदद से मिली है.
दरअसल, नबी नगर के रहने वाले सुजीत कुमार अम्बा से तगादा कर घर लौट रहे थे. तभी महुली गांव के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर उनसे 42500 छीन लिए. बदमाशों के भागने के क्रम में व्यवसायी सुजीत ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे भीड़ इकट्ठी हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने अपराधियों को चारों तरफ से घेर लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी.
औरंगाबाद: व्यवसायी लूटकांड मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार - एसडीओ अनूप कुमार
एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि बदमाशों के पास से एक देशी कट्टा, दो मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
गिरफ्तार अपराधी
बरामद हथियार
पुलिस ने मौके से एक बदमाश को गिरफ्तार किया. जिसका नाम धीरज चंद्रवंशी बताया जा रहा है. पुलिस ने उससे पूछताछ कर अन्य आरोपियों के घर में छापेमारी की. इस दौरान दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि बदमाशों के पास से एक देशी कट्टा, दो मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.