औरंगाबाद: जिले में पुलिस और एसएसबी के जवान लगातार नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को औरंगाबाद पुलिस ने एक हार्डकोर नक्सली को रफीगंज के पचार गांव निवासी महेंद्र यादव को घर से गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार नक्सली महेंद्र से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें -पंचायत चुनाव के पूर्व नक्सलियों की आहट, बिहार में बड़ी साजिश हुई थी नाकाम
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ रफीगंज थाना में आर्म्स एक्ट में नामजद अभियुक्त एवं कोच थाना क्षेत्र में नक्सल की मामले में प्राथमिकी दर्ज हैं, जिसमें पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी.
यह भी पढ़ें -जमुई: नक्सलियों ने गुरुड़बाद में लगाया पोस्टर, शिक्षक सहित 17 व्यक्तियों के नाम शामिल
एएसपी ने दी जानकारी
औरंगाबाद जिले के एएसपी अभियान शिवकुमार राव ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर रफीगंज थाना क्षेत्र के पचार गांव से इसकी गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने बताया कि औरंगाबाद और गया पुलिस को कई नक्सली वारदातों में इसकी तलाश थी.