बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: एनटीपीसी परीक्षा में पुलिस के हत्थे चढ़ा मुन्ना भाई

रेलवे रिक्रूमेंट बोर्ड द्वारा आयोजित एनटीपीसी परीक्षा में एक मुन्ना भाई को पुलिस ने पकड़ लिया. परीक्षा के दौरान शहर के सीतयोग प्राद्योगिकी संस्थान में फर्जी तरीके से दूसरे छात्र की जगह पर परीक्षा दे रहा था. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया.

मुन्ना भाई गिरफ्तार
मुन्ना भाई गिरफ्तार

By

Published : Apr 8, 2021, 10:16 AM IST

औरंगाबाद: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा एनटीपीसी के परीक्षा में पुलिस ने एक मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा विभिन्न पदों के लिए आयोजित परीक्षा के दौरान शहर के सीतयोग प्राद्योगिकी संस्थान में फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहे एक परीक्षार्थी को पकड़ा गया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के अदालत में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें-धांधली पर कार्रवाई: स्टेनोग्राफर बनने आए 11 अभ्यर्थी गिरफ्तार, थाने के बाहर परिजनों का हंगामा

मुन्ना भाई बनकर दूसरे छात्र की जगह दे रहा था परीक्षा
औरंगाबाद जिले के नगर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष डीके शर्मा ने बताया कि पकड़ा गया परीक्षार्थी मुन्ना भाई अविनाश कुमार है, जो पटना के बिहटा का रहनेवाला है.

पुलिस के अनुसार, उसने फर्जी दस्तावेज तैयार कर बसौदा पटना के विशाल कुमार के नाम पर परीक्षा दे रहा था और परीक्षा के दौरान डॉक्यूमेंट जांच के दौरान फर्जी पाए जाने पर पकड़ लिया गया. इस मामले में केंद्राधीक्षक राजेश चौरसिया के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details