बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: शराब तस्कर को भगा देने के आरोप में 2 कॉन्‍स्‍टेबल गिरफ्तार, एसपी ने किया निलंबित - औरंगाबाद एसपी कांतेश कुमार मिश्र

औरंगाबाद में शराब तस्करी (Liquor smuggling Case In Aurangabad) के खिलाफ अभियान में 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इनमें 2 पुलिसकर्मी (two Policemen Arrested In Liquor Smuggling) भी शामिल हैं. दोनों को एसपी ने निलंबित कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 14, 2022, 9:42 PM IST

औरंगाबाद: बिहार में शराबबंदी (Liquor in Bihar) के बीच इस कारोबार में आम लोगों के साथ पुलिसकर्मियों की मिलीभगत की शिकायतें आती रही है. इसी बीच औरंगाबाद जिले मेंशराब तस्करी के खिलाफ चलाये जाए जा रहे अभियान के दौरान बिहार पुलिस के 2 कॉन्सटेबल समेत 6 लोगों को गिरफ्तार (Police Arrested In Liquor smuggling Case) किया गया है. 2 कॉन्सटेबलों पर शराब लदी कार चालक को भगा देने का आरोप है. अन्य 4 पर शराब तस्करी में शामिल होने का आरोप है. मामला जिले के नगर थाना का है.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, कई शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त

"गिरफ्तार कॉन्सटेबल जितेंद्र कुमार और बाबूराम मरांडी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है. मामले में दोनों कांस्टेबल समेत चार अन्य व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. शराब तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा."-कांतेश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक

मामले में 6 के खिलाफ प्राथमिकीःगिरफ्तार कॉन्सटेबलों पर कुछ दिन पूर्व शहर में शराब लदे कार को पकड़ने के बाद चालक को छोड़ देने का आरोप लगा था. इस आरोप को एसपी ने एसडीपीओ को जांच का जिम्मा सौंपा था. जांच में मामला सत्य पाया गया. इसके बाद दोनों कॉन्सटेबल को गिरफ्तार कर लिया गया. इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. वहीं शराब कारोबारियों को संरक्षण देने वाले सकते में आ गए हैं.

क्या है मामला? औरंगाबाद एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ शराब लदे कार पकड़ने के बाद चालक को भगा देने का आरोप है. मामला संज्ञान में आते ही जांच कराकर कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 13 तस्कर समेत 88 शराबी गिरफ्तार


ABOUT THE AUTHOR

...view details