औरंगाबाद: बिहार में शराबबंदी (Liquor in Bihar) के बीच इस कारोबार में आम लोगों के साथ पुलिसकर्मियों की मिलीभगत की शिकायतें आती रही है. इसी बीच औरंगाबाद जिले मेंशराब तस्करी के खिलाफ चलाये जाए जा रहे अभियान के दौरान बिहार पुलिस के 2 कॉन्सटेबल समेत 6 लोगों को गिरफ्तार (Police Arrested In Liquor smuggling Case) किया गया है. 2 कॉन्सटेबलों पर शराब लदी कार चालक को भगा देने का आरोप है. अन्य 4 पर शराब तस्करी में शामिल होने का आरोप है. मामला जिले के नगर थाना का है.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, कई शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त
"गिरफ्तार कॉन्सटेबल जितेंद्र कुमार और बाबूराम मरांडी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है. मामले में दोनों कांस्टेबल समेत चार अन्य व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. शराब तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा."-कांतेश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक