बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: ओवरलोडेड गाड़ियों को पार कराने वाले इंट्री माफिया गिरोह का सरगना समेत 9 गिरफ्तार - औरंगाबाद एसडीपीओ अनूप कुमार

औरंगाबाद पुलिस ने जिले में अवैध रूप से ओवरलोडेड गाड़ियों को पार कराने वाले इंट्री माफिया गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत 9 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

औरंगाबाद एसडीपीओ अनूप कुमार
औरंगाबाद एसडीपीओ अनूप कुमार

By

Published : Sep 7, 2020, 12:37 PM IST

Updated : Sep 20, 2020, 6:59 PM IST

औरंगाबाद:जिले में पुलिस ने अवैध रूप से ओवरलोडेड गाड़ियों को पार कराने वाले अंतर्राज्यीय इंट्री माफिया गिरोह के सरगना राहुल समेत अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से 3 लग्जरी गाड़ियां, 3 बाइक, 11 मोबाइल और कई डायरी बरामद किया है.

बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 2 और एनएच 139 पर कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस ने इस गिरोह को रंगेंहाथों गिरफ्तार किया.

पेश है रिपोर्ट

एसडीपीओ ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए औरंगाबाद एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि गिरोह काफी दिनों से सक्रिय था. लेकिन पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था. उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि यह 25 लोगों का गिरोह है जो गाड़ियों को पार कराने का काम करता है. बच गए अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

Last Updated : Sep 20, 2020, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details