औरंगाबाद:जिले की मदनपुर पुलिस ने एक टैंकर के साथ 5 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जिले के देव मोड़ के पास यह छापेमारी की है.
नये साल से पहले टैंकर में छिपाकर लाई जा रही शराब बरामद, पांच गिरफ्तार - liquor smuggling in aurangabad
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी एक टैंकर से शराब की डिलीवरी की जा रही है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त टैंकर को जप्त कर लिया है. साथ ही 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
मदनपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी एक टैंकर से शराब की डिलीवरी की जा रही है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है. साथ ही 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि मदनपुर थाना में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया है.
टैंकर के साथ स्कॉर्पियो भी जब्त
गिरफ्तार तस्करों में सुरेंद्र साहू, राजेश पासवान, अनंत कुमार, चालक विजय कुमार और हरिद्वार प्रसाद शामिल हैं. वहीं, पुलिस ने टैंकर के साथ एक स्कॉर्पियो को भी जब्त किया है.