औरंगाबाद:जिले में पुलिस को बड़ी कामयाब हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र से बाइक लूटेरे गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन अभी भी तीन लूटेरे फरार हैं.
औरंगाबाद: बाइक लूटेरा गिरोह का 2 सदस्य चढ़ा पुलिस के हत्थे, 3 अन्य की तलाश जारी - police arrest bike looter gang in aurangabad
औरंगाबाद पुलिस ने बाइक लूट की घटना में शामिल बाइक लूटेरा गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, तीन और सदस्य फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
बताया जाता है कि नवीनगर थाना क्षेत्र में 23 फरवरी को बाइक लूट की घटना हुई थी. जिसके जांच के लिए एक स्पेशल टीम गठित की गई. मामले के अनुसंधान के दौरान पता चला कि घटना में सिमरी गांव का रहने वाला निखिल कुमार और उसके सहयोगियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन लूटेरों के पास से एक बाइक और एक मोबाइल बरामद किया है.
अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
इस मामले को लेकर औरंगाबाद मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि लुटेरों के पास से लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान उपयोग में लाई जाने वाली बाइक और एक मोबाइल जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि लुटेरा गिरोह का सुराग मिलते ही टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निखिल को उसके सहयोगी श्रवण के साथ धर दबोचा. अभी भी पुलिस पकड़ से तीन अपराधी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.