औरंगाबाद: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बीते दिनों ईंट भट्ठा व्यवसाई मुर्तजा की हत्या के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने घटना में शामिल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, 3 कारतूस, 2 बाइक और 4 मोबाइल बरामद किया है.
9 अपराधियों को किया गया गिरफ्तार
बता दें कि बीते दिनों मदनपुर थाना क्षेत्र के टंडवा में 17 नवंबर की देर शाम ईंट-भट्ठा व्यवसाई मुर्तजा की कुछ अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी थी. व्यवसाई हत्या में शामिल अपराधियों को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी. पुलिस अधीक्षक एक टीम का गठन कर लगातार छापामारी कर रहे थे. जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, 3 कारतूस, दो बाइक तीन मोबाइल भी जब्त किया है.
1 देसी कट्टा, 3 कारतूस और 4 मोबाइल बरामद '6 लोगों की गिरफ्तारी अभी है बाकी' एसपी दीपक बरनवाल ने बताया कि इस सफलता में जो भी पुलिसकर्मी होंगे उन्हें सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दहशत फैलाने की नियत से हत्या की इस को घटना को अंजाम दिया गया. जिससे नक्सली संगठन पीएलएफआई के नाम पर चलाए जा रहे इस गिरोह का काम चलता रहे. एसपी ने बताया कि इस मामले में भाकपा माओवादी के पूर्व कमांडर और इस गिरोह के सरगना विकास यादव समेत 6 अन्य लोगों की गिरफ्तारी अभी बाकी है. जल्द ही घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ईट भट्ठा व्यवसाई के हत्या मामले में गिरफ्तार अपराधी