बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च

औरंगाबाद में पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया. चुनाव को लेकर कैश मूवमेंट पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

aurangabad
अर्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च

By

Published : Oct 14, 2020, 6:00 PM IST

औरंगाबाद:जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस बलों के साथ अर्धसैनिक बलों ने बुधवार को पैदल मार्च किया. ताकि मतदाता भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. बता दें अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पारा मिलिट्री फोर्स की ओर से बॉर्डर इलाकों में चेकपोस्ट/नाका स्थापित कर चेकिंग की जा रही है.

शराब मूवमेंट पर कड़ी निगरानी
चेकिंग के दौरान शराब मूवमेंट, कैश मूवमेंट और अन्य अवांछित एनडीपीएस पदार्थों के मूवमेंट पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. नक्सल क्षेत्रों में भी फोर्स के जगह को चिन्हित किया जा रहा है. ताकि आगामी विधानसभा चुनाव भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो.

अर्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च

नक्सल प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च
जिले के एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि 28 अक्टूबर को होने वाले चुनाव को लेकर जिले को मिलने वाली अर्धसैनिक बलों की 22 कंपनियों में से अभी तक 12 कंपनियां यहां पहुंच चुकी है.

उन्होंने कहा कि इन बलों के साथ जिला पुलिस की टीम बनाकर नक्सल प्रभावित इलाकों में सघन मार्च कराया जा रहा है. उन्होंने मतदाताओं से निडर होकर लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी निभाने की अपील भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details