बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: पुलिस और CRPF जवानों ने छापामारी कर दो हार्डकोर नक्सली को किया गिरफ्तार - औरंगाबाद

जिले के गया बॉर्डर पर पुलिस और नक्सली के बीच हुए मुठभेड़ के बाद छापामारी में दो हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.

Aurangabad
औरंगाबाद

By

Published : Oct 15, 2020, 11:04 PM IST

औरंगाबाद: जिले के गया बॉर्डर पर पुलिस और नक्सली के बीच हुए मुठभेड़ के बाद छापामारी में दो हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस और सीआरपीएफ जवानों ने छापेमारी कर नक्सलियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं गिरफ्तार नक्सलियों के पास से नक्सली पर्चा सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं.

बता दें कि सीआरपीएफ बटालियन जी/ 153 वी और मदनपुर थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान में मुंशी बीघा मोड़ के पास से दो नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के नाबाबाध गांव निवासी महेंद्र यादव और बादाम गांव निवासी बलदेव सिंह भोक्ता के रूप में की गई है. गिरफ्तार नक्सली के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 34 हजार 500 रुपया, 3 मोबाइल, चार नक्सली पोस्टर और एक नक्सल बैनर बरामद हुआ है.

नक्सलियों के खिलाफ चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन
दोनों नक्सली जोनल कमांडर अमरेश सिंह भोक्ता के संपर्क में रहकर लेवी वसूली और नक्सल पोस्टर लगाकर इलाके में दहशत फैलाना का काम करते थे. साथ ही पुलिस मूवमेंट की जानकारी मोबाइल के माध्यम से नक्सलियों को देना, नक्सलियों की खाने की सामग्री पहुंचाने का काम उक्त लोगों द्वारा लगातार किया जा रहा था. इस बाबत एएसपी अभियान दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर लगातार जंगली क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी क्रम में यह सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों को किसी भी मंसूबे में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. लगातार सर्च ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details