औरंगाबाद: जिले में स्थित प्रसिद्ध सूर्यनगरी देव मंदिर के पास अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन एक्शन में दिख रहा है. इसको लेकर प्रशासन ने 85 लोगों के खिलाफ नोटिस भेजा है. कार्तिक मास में छठ के दौरान मची भगदड़ के बाद प्रशासन अतिक्रमण को लेकर सख्त है.
औरंगाबाद स्थित सूर्यनगरी देव में लोक आस्था का पर्व छठ में लगभग 15 लाख श्रद्धालु जुटते हैं. पिछले साल छठ पर्व के दौरान मंदिर के आसपास अतिक्रमण होने की वजह से भगदड़ मच गया था. इसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. इस बार प्रशासन चैती छठ को लेकर अभी से ही तैयारी में जुट गया है. मंदिर की सड़क के चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन ने कार्य शुरू कर दिया है. साथ ही अतिक्रमण मुक्त की दिशा में भी काम कर रहा है.