बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: ज्यादा दाम पर सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई, दुकानदारों को चेतावनी

लॉकडाउन की स्थिति का फायदा उठाकर औरंगाबाद शहर में निर्धारित कीमत से ऊंचे दाम पर सामान बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान एक दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई भी की गई.

inspection
एसडीएम ने की कालाबाजारी करते दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई.

By

Published : Mar 31, 2020, 11:46 PM IST

औरंगाबाद:जिले में किराना सामानों की कालाबाजारी की सूचना को लेकर एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार ने दल-बल के साथ अलग-अलग दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान दुकानदारों को निर्धारित मूल्य से अधिक पर सामान बेचने पर दुकानों को सील करने की चेतावनी भी दी. वहीं, अधिक मूल्य पर मवेशियों का चारा बेचने वाले एक दुकानदार की दुकान को बंद करा दिया गया है.

जिले में लॉकडाउन के बाद पशुओं के चारे और किराना सामानों की कालाबाजारी की शिकायतें मिलने लगी थी. इसी के मद्देनजर औरंगाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार और जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने औरंगाबाद शहर में कई किराना एवं खाद्यान्न दुकानों की जांच की. खासकर पशु चारा बेचने वाले दुकानों की जांच की गई तथा बाजार मूल्य से अधिक दर पर बिक्री करने वाले एक दुकानदर पर कारवाई की गई.

एसडीएम ने की कालाबाजारी करते दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई.

लोगों की शिकायत पर की गई कार्रवाई
अनुमंडल पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि लोगों की शिकायतों के बाद संबंधित दुकानों पर जांच की गई, जहां एक दुकानदार को तय रेट से ज्यादा कीमत पर पशु चारा बेचते पाया गया. उस चारा दुकानदार पर कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही अन्य दुकानदारों को निर्धारित मूल्य पर ही सामान बेचने की चेतावनी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details