औरंगाबाद: जिले के गोह थाने के एकौना गांव में दिल्ली से आए एक युवक की स्क्रीनिंग के लिए गई मेडिकल टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पर भी ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिससे एसडीपीओ समेत सात पुलिसकर्मी घायल हो गए.
150 पर FIR, 44 गिरफ्तार
जिसके बाद पुलिस ने 150 लोगों पर केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए 44 लोगों को गिरफ्तार किया है. गांव के लोग पुलिस पर निर्दोषों की पिटाई और गिरफ्तारी का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस के डर से सारे लोग गांव से फरार हैं. पशुओं को चारा देने वाला कोई नहीं है. जाप के प्रदेश प्रवक्ता श्याम सुंदर ने मुख्यमंत्री से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
'निर्दोषों की हो रही गिरफ्तारी'
जाप प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस गलतफहमी में निर्दोष लोगों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है. 8 महीने की गर्भवती सुषमा देवी को पुलिस ने जेल में डाल दिया है. उसका पति बाहर कमाता है. वहीं, 80 वर्षीय दुखन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने हाईकोर्ट की निगरानी में मामले की जांच कराने को कहा है.
'दूसरे के घर घुस रही थी टीम'
ग्रामीणों के अनुसार राधे रामजी यादव का पुत्र श्याम यादव दिल्ली से आया था. मेडिकल टीम उसे क्वारंटीन करने पहुंची थी. लेकिन टीम दूसरे के ही घर में घुसने लगी, जिसकी वजह से विवाद हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि इतने हंगामा के बाद भी श्याम यादव को क्वारंटीन नहीं किया जा सका है.