औरंगाबाद : कुटुंबा थाना क्षेत्र के अम्बा नवीनगर रोड स्थित सूही मोड़ के समीप मजदूरों से भरी पिकअप वैन पलट गई. इस घटना में पिकअप पर सवार 24 मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हालांकि सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. पिकअप पर सवार सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के मालदह जिला अंतर्गत रतुआ थाना क्षेत्र के बरहल गांव के रहने वाले हैं.
औरंगाबाद: अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप , पश्चिम बंगाल के दो दर्जन मजदूर घायल - औरंगाबाद में पिकअप पलटी
अंबा-नवीनगर रोड पर अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गई है. जिसमें दो दर्जन से अधिक पश्चिम बंगाल के मजदूर घायल हो गए.
अनियंत्रित होकर पलटी गाड़ी
जानकारी के अनुसार मजदूर मकान निर्माण में मजदूरी करते हैं. लेवर के मेठ शेख आलेख ने बताया कि रोहतास जिला के काराकाट क्षेत्र अंतर्गत मोथा पंचायत सरकार भवन से काम करने के बाद वे डीएवी पब्लिक स्कूल नवीनगर में बिल्डिंग निर्माण का कार्य करने जा रहे थे. इसी क्रम में मालावाहक पिकअप अनियंत्रित होकर अचानक सड़क के किनारे पलट गई. गाड़ी पलटने के बाद मौके का लाभ उठाकर ड्राइवर घटना स्थल से फरार हो गया. इधर स्थानीय लोगों द्वारा कुटुंबा थाना की पुलिस को फोन पर सूचना दी गई.
औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी लाल साहेब तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों की सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया.