बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: एक कॉल से ठीक होंगे आपके खराब हैंडपंप या नल, विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर - PHED

जिले में अप्रैल महीने में ही पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए पीएचईडी विभाग ने खराब पड़े हैंडपंपों और नलों को ठीक कराने के लिए अभियान चलाया है. इस अभियान में आम लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.

aurangabad
aurangabad

By

Published : Apr 20, 2020, 11:29 PM IST

औरंगाबाद: जिले में गर्मी शुरू होने से पहले ही पानी की समस्या शुरू हो गई है. इन समस्या को दूर करने के लिए पीएचईडी ने एक अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत आम लोगों को प्रशासन द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर हैंडपंप और नल से संबंधित समस्याओं की सूचना देने को कहा गया है.

जिले में अप्रैल महीने में ही पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए पीएचईडी विभाग ने खराब पड़े हैंडपंपों और नलों को ठीक कराने के लिए अभियान चलाया है. इस अभियान में आम लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. जिलावासी इस नंबर पर फोन कर पानी से संबंधित समस्याओं की शिकायत दर्ज करा सकते हैं. जिन्हें विभाग समय रहते ही सुधार करेगा.

जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
इसके लिए प्रखंडवार पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है. इन अधिकारियों का मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है. साथ ही जिले में बनाए गए कंट्रोल रूम का भी नंबर जारी किया गया है. जिले में जहां भी पेयजल की समस्या है या सरकारी हैंडपंप खराब पड़े हैं, उसकी शिकायत कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details