बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में गुलाब का फूल देकर समझाया गया ट्रैफिक नियम - औरंगाबाद न्यूज

औरंगाबाद में जिला प्रशासन और जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करना उनको, उनके परिवार और समाज के लिए कितना खतरनाक हो सकता है.

लोगों को समझाया गया ट्रैफिक नियम
लोगों को समझाया गया ट्रैफिक नियम

By

Published : Oct 27, 2021, 7:37 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में पहली बार जिला विधिक सेवा प्राधिकार (District Legal Services Authority), कार्यपालिका एवं पुलिस प्रसाशन के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान (Road Security Awareness Campaign) चलाया गया. दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी के साथ चलने वालों को गुलाब के फूल और यातायात नियमों से संबंधित पम्पलेट देकर जागरूक किया गया.

ये भी पढ़ें-औरंगाबाद में एक करोड़ का गांजा बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार

दरअसल, पहली बार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कार्यपालिका एवं पुलिस प्रसाशन के सहयोग से अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के सचिव प्रणव शंकर के नेतृत्व में जिला परिवहन पदाधिकारी एवं नगर थानाध्यक्ष के द्वारा प्रमुख चौक-चौराहों पर सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत औरंगाबाद के हृदयस्थली कहे जाने वाली रमेश चौक से हुई.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-न्यायिक परिसरों में जजों के लिए बैठने की जगह नहीं, शौचालय और पेयजल सुविधाओं की भी कमी : सीजेआई

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के सचिव, जिला परिवहन पदाधिकारी बालमुकुन्द प्रसाद एवं नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह के द्वारा यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के और दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी के साथ चलने वालों को गुलाब के फूल और यातायात नियमों से संबंधित पम्पलेट देकर जागरूक किया गया.

लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए बताया गया कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करना उनको, उनके परिवार और समाज के लिए कितना खतरनाक हो सकता है. यातायात के नियमों का उल्लंघन करने से उन्हें अर्थ दंड तो लगता ही है. साथ ही किसी दुर्घटना के शिकार भी हो सकते हैं जो उनके और उनके परिवार के लिए कभी नहीं भरने वाला जख्म बन सकता है.

ये भी पढ़ें-पटना से उखाड़कर चोरी की गई ATM मशीन औरंगाबाद से बरामद

ये भी पढ़ें-CO ने फोन पर दी ग्रामीण को गाली, ऑडियो वायरल होने पर DM ने कहा- होगी जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details