औरंगाबाद:एक तरफ सरकार एक राशन वन नेशन वन राशन कार्ड की बात कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ ओबरा प्रखंड के खुदवां पंचायत में दर्जनों लोग राशन कार्ड से वंचित है. राशन कार्ड नहीं होने के कारण इनसभी लोगों को राशन का लाभ नहीं मिल पाता है.
दाउदनगर अनुमंडल के कलेन गांव से दर्जनों ग्रामीण आज अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने एसडीओ से मिलकर राशन कार्ड नहीं बनाये जाने की शिकायत की. उन्होंने बताया कि राशन कार्ड बनाने को लेकर उन सबों ने दो-दो बार फॉर्म भरकर जमा किया. लेकिन आज तक उन्हें राशन कार्ड नहीं मिल सका है. नतीजतन पीडीएस के माध्यम से मिलने वाली खाद्यान्न की सुविधा से आज तक सभी वंचित हैं.