औरंगाबाद: जिले के अंबा से होकर नबीनगर की ओर जानी वाली सड़क पर डीजल से भरा एक टैंकर पलट गया. यह घटना अंबा-नबीनगर रोड पर स्थित नाला पुल के अधूरे निर्माण के कारण हुई है. वहीं टैंकर पलटने के बाद स्थानीय लोगों में डीजल लूटने की होड़ मच गई. सुरक्षा मानकों को धता बताते हुए स्थानीय लोग डब्बा, बाल्टी और यहां तक कि रसोईघरों में इस्तेमाल होने वाले बर्तन लेकर डीजल लूटने पहुंच गए.
इस दौरान पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को रोकने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने एक नहीं सुनी. गौरतलब है कि पेट्रोलियम पदार्थ अत्यधिक ज्वलनशील होते हैं. इनका खुले में होना खतरे से खाली नहीं होता. जिस स्थिति में लोग डीजल लूट रहे थे वो बेहद खतरनाक थी. अब लूटा हुआ डीजल भी लोग घर में हीं रखेंगे, जिससे हमेशा खतरा बना रहेगा.