बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में पलटा तेल टैंकर, जान पर खेलकर डीजल लूटने में लगे लोग

औरंगाबाद के अंबा-नबीनगर रोड स्थित नाला पुल के पास डीजल से भरा एक टैंकर पलट गया. संकरा रास्ता होने के कारण ये हादसा हुआ. वहीं टैंकर पलटने के बाद लोग डीजल लूटने लगे.

aurangabad
औरंगाबाद

By

Published : Jul 22, 2020, 5:45 PM IST

औरंगाबाद: जिले के अंबा से होकर नबीनगर की ओर जानी वाली सड़क पर डीजल से भरा एक टैंकर पलट गया. यह घटना अंबा-नबीनगर रोड पर स्थित नाला पुल के अधूरे निर्माण के कारण हुई है. वहीं टैंकर पलटने के बाद स्थानीय लोगों में डीजल लूटने की होड़ मच गई. सुरक्षा मानकों को धता बताते हुए स्थानीय लोग डब्बा, बाल्टी और यहां तक कि रसोईघरों में इस्तेमाल होने वाले बर्तन लेकर डीजल लूटने पहुंच गए.

इस दौरान पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को रोकने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने एक नहीं सुनी. गौरतलब है कि पेट्रोलियम पदार्थ अत्यधिक ज्वलनशील होते हैं. इनका खुले में होना खतरे से खाली नहीं होता. जिस स्थिति में लोग डीजल लूट रहे थे वो बेहद खतरनाक थी. अब लूटा हुआ डीजल भी लोग घर में हीं रखेंगे, जिससे हमेशा खतरा बना रहेगा.

देखें रिपोर्ट

डीजल लूट
इस संबंध में अंबा थाना के सब इंस्पेक्टर जो कि घटनास्थल पर मौजूद थे उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि रास्ता खराब है. नए पुल का निर्माण हो रहा है. बड़े वाहनों की इधर से आवाजाही पर मनाही है इसके बावजूद लोग अवैध तरीके से इधर से वाहन पार करते हैं. इसी क्रम में टैंकर पलट गया. हालांकि उन्होंने ग्रामीणों द्वारा डीजल लूट कर ले जाने की घटना पर कुछ नहीं कहा.

तेल लूटते लोग

खतरे से खेलते लोग
बता दें, निर्माणाधीन पुल को लेकर ग्रामीणों की शिकायत रही है कि इस पुल पर लंबे समय से काम चल रहा है. जिस कारण यहां से गुजरने वाली सैकड़ों छोटी-बड़ी गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त होने की स्थिति में रहती हैं. ग्रामीण चाहते हैं कि इस पुल का निर्माण जल्द से जल्द हो और लोगों को सुरक्षित यात्रा में सहूलियत हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details