औरंगाबाद: जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के बरौली गांव में एक पागल कुत्ता लोगों के लिए मुसीबत बन गया. इस कुत्ते ने गांव में 2 महिलाओं समेत 10 से ज्यादा लोगों को काट लिया. घायलों का सरकारी सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
औरंगाबाद: पागल कुत्ते का आतंक, 2 महिलाओं समेत दर्जनभर लोगों को बनाया अपना निशाना - mad dog terror IN Aurangabad
उपचार करा रही पीड़ित महिला ने बताया कि सड़क पर आने-जाने वाले लोगों पर कुत्ता झपट कर काट लेता था. कुत्ते ने गांव के कई पशुओं को भी अपना निशाना बनाया है. हालांकि गांव में शोरशराबा होने पर युवक लाठी डंडे लेकर सड़क पर निकले और कुत्ते के मार दिया.
'कई पशुओं को भी बनाया अपना शिकार'
इस बाबत अस्पताल में उपचार करा रही पीड़ित महिला ने बताया कि सड़क पर आने-जाने वाले लोगों पर कुत्ता झपट कर काट लेता था. कुत्ते ने गांव के कई पशुओं को भी अपना निशाना बनाया है. हालांकि गांव में शोरशराबा होने पर युवक लाठी डंडे लेकर सड़क पर निकले और कुत्ते के मार दिया.
'कई मरीजों को किया गया रेफर'
मौके पर घायलों का उपचार कर रहे सदर अस्पताल के डॉक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. घायलों को एंटी रैबीज इंजेक्शन दिए गए हैं. वहीं कुछ मरीजों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.