औरंगाबादःजिले में ठंड और शीतलहर का कहर जारी है, इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कोहरे की वजह से कई ट्रेनों का परिचालन देर से हो रहा है. प्रशासन की तरफ से कई जगह अलाव की व्यवस्था की गई है, लेकिन समुचित व्यवस्था नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
औरंगाबादः ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, नहीं है अलाव की समुचित व्यवस्था - औरंगाबाद न्यूज
राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि कई चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. बैठक कर अधिकारियों को सार्वजनिक जगहों को चिन्हित कर अलाव और जरूरी संसाधनों की व्यवस्था करने के निर्देश दे दिए गए हैं.
![औरंगाबादः ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, नहीं है अलाव की समुचित व्यवस्था aurangabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5609005-thumbnail-3x2-aurangabadddd.jpg)
नहीं है अलाव की समुचित व्यवस्था
गौरतलब है कि कड़ाके की ठंड और शीतलहर से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले चार-पांच दिनों तक कनकनी से लोगों को निजात नहीं मिलने वाली है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन समुचित अलाव की व्यवस्था नहीं कर पा रही है. इससे लोगों को खुद से ही अलाव की व्यवस्था करनी पड़ रही है.
सार्वजनिक जगहों को चिन्हित करने के निर्देश
जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि कई चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि बैठक कर अधिकारियों को सार्वजनिक जगहों को चिन्हित कर अलाव और जरूरी संसाधनों की व्यवस्था करने के निर्देश दे दिए गए हैं. ठंड और कोहरे से पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है.