बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, नहीं है अलाव की समुचित व्यवस्था

राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि कई चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. बैठक कर अधिकारियों को सार्वजनिक जगहों को चिन्हित कर अलाव और जरूरी संसाधनों की व्यवस्था करने के निर्देश दे दिए गए हैं.

aurangabad
ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

By

Published : Jan 6, 2020, 11:52 AM IST

औरंगाबादःजिले में ठंड और शीतलहर का कहर जारी है, इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कोहरे की वजह से कई ट्रेनों का परिचालन देर से हो रहा है. प्रशासन की तरफ से कई जगह अलाव की व्यवस्था की गई है, लेकिन समुचित व्यवस्था नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

ठंड से खुद को बचाते लोग

नहीं है अलाव की समुचित व्यवस्था
गौरतलब है कि कड़ाके की ठंड और शीतलहर से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले चार-पांच दिनों तक कनकनी से लोगों को निजात नहीं मिलने वाली है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन समुचित अलाव की व्यवस्था नहीं कर पा रही है. इससे लोगों को खुद से ही अलाव की व्यवस्था करनी पड़ रही है.

ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

सार्वजनिक जगहों को चिन्हित करने के निर्देश
जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि कई चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि बैठक कर अधिकारियों को सार्वजनिक जगहों को चिन्हित कर अलाव और जरूरी संसाधनों की व्यवस्था करने के निर्देश दे दिए गए हैं. ठंड और कोहरे से पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details