बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: पंचायत चुनाव की रंजिश में जमकर मारपीट, 12 घायल - वोट की मांग को लेकर मारपीट

पंचायत चुनाव को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में लगभग 12 लोग घायल बताए जाते हैं. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है.

घायल व्यक्ति
घायल व्यक्ति

By

Published : Mar 19, 2021, 10:17 AM IST

औरंगाबाद: फेसर थाना क्षेत्र के देवरिया कला गांव में पंचायत चुनाव की रंजिश में जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे भी चले. जिसमें 12 से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

देखें रिपोर्ट.

इसे भी पढ़ें:पवन सिंह का भोजपुरी गाना 'लहंगवा लस लस करता' की धूम, मिले करोड़ों व्यूज

वोट मांगने को लेकर भिड़े दो पक्ष

आगामी पंचायत चुनाव 2021 को लेकर उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान वार्ड सदस्य राजेंद्र राम का वोट मांगने को लेकर कहासुनी हो गई. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे भी बरसे. जिसमें दोनों पक्षों से लगभग 12 लोग घायल हो गए हैं. सबका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें:इस बार भी छाया कोरोना का साया, स्कूलों में नहीं होगा बिहार दिवस का आयोजन

जांच में जुटी पुलिस

देवरिया कला गांव में पंचायत चुनाव को लेकर आपस में मारपीट हो गई. जिसमें लगभग 12 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल अभी शांति बनाी हुई है. पुलिस ने दोनों तरफ के लगभग 8 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पूरे मामले में जांच की जा रही है. जल्द ही कार्रवाई भी की जाएगी.-संतोष ठाकुर,थानाअध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details