बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: ईद की तैयारी को लेकर शांति समिति की बैठक, SDO ने कहा- घर में ही करें इबादत - aurangabad sdo meeting on eid

औरंगाबाद में ईद की तैयारी को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. इस दौरान एसडीओ ने लोगों से घर में ही इबादत करने की अपील की.

aurangabad sdo meeting on eid
aurangabad sdo meeting on eid

By

Published : May 23, 2020, 7:23 PM IST

Updated : May 23, 2020, 10:07 PM IST

औरंगाबाद: जिले के नगर थाना क्षेत्र एक कैंपस में कोरोना संकट के बीच ईद की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने शांति समिति बैठक की. इस दौरान एसडीओ ने लोगों से अपील की है कि ईद में घर में ही इबादत करें.

घरों में करें इबादत
औरंगाबाद सदर एसडीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि लॉक डाउन में मंदिर, मस्जिद और धार्मिक स्थल पर इबादत और पूजा की अनुमति नहीं है. लोग संयम का परिचय देते हुए घरों में इबादत करें और सामूहिक रूप से किसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन ना करें.

देखें पूरी रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. इसे सामाजिक दूरी बनाकर ही रोका जा सकता है. इसलिए ईद का त्यौहार अपने घरों में ही मनाएं और लोगों को भी ये समझाएं.

देखें पूरी रिपोर्ट

कई अधिकारी रहे मौजूद
शांति समिति बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीओ प्रदीप कुमार ने की. बैठक में सदर एसडीपीओ अनूप कुमार, नगर थानाध्यक्ष रवि भूषण, रेड क्रॉस चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष उदय गुप्ता, वार्ड सदस्य सिंटू तिवारी, फारूक अंसारी, शकील अहमद, मोहम्मद कमरुद्दीन, अल्ताफ कुरैशी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

Last Updated : May 23, 2020, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details