बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद पुलिस केंद्र में हुआ पासिंग आउट परेड का आयोजन, 353 प्रशिक्षु बने सिपाही - प्रशिक्षण समारोह

औरंगाबाद पुलिस केंद्र में रोहतास, कैमूर, जहानाबाद, अरवल, लखीसराय, बीएमपी-2 डेहरी, बीएमपी-3 बोधगया, बीएमबी-9 जमालपुर और बीएमपी-10 पटना के पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण दिया गया है.

aurangabad
औरंगाबाद पुलिस केंद्र

By

Published : Jan 5, 2020, 6:41 AM IST

औरंगाबाद: जिले के पुलिस केंद्र में सातवें सत्र का समापन हुआ जिसमें 353 प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों का पासिंग आउट परेड हुआ. समारोह का विधिवत आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल और एसपी दीपक बरनवाल मुख्य अतिथी के रूप में मौजूद रहे.

इस दौरान पारण परेड में सभी प्रशिक्षु सिपाहियों ने बेहतरीन परेड का प्रदर्शन किया. इस खास मौके पर शामिल प्रशिक्षुओं को जिलाधिकारी और एसपी ने मेडल देकर सम्मानित किया. बता दें कि औरंगाबाद पुलिस लाइन में 215 दिनों तक प्रशिक्षण दिया गया. 353 पुलीसकर्मियों के पासिंग आउट प्रशिक्षण में रोहतास, कैमूर, जहानाबाद, अरवल, लखीसराय, बीएमपी-2 डेहरी, बीएमपी-3 बोधगया, बीएमबी-9 जमालपुर और बीएमपी-10 पटना के प्रशिक्षु शामिल हुए. समारोह में शामिल सभी प्रशिक्षु अब पूर्णरुपेण सिपाही बन गए हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

जिलाधिकारी ने दी शुभकामनाएं
जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि पुलिस कर्मियों को 215 दिनों तक प्रशिक्षण दिया गया है. इसमें 353 पुलिसकर्मी सफल प्रशिक्षण प्राप्त कर अलग-अलग जिला और बीएमपी में सेवा देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने बताया कि उत्साह के साथ प्रशिक्षु सिपाहीयों ने परेड में भाग लिया. वहीं, जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने सभी पुलिसकर्मियों को बहतर भविष्य की शुभकामनाएं भी दी.

परेड में भाग लेते प्रशिक्षु

ABOUT THE AUTHOR

...view details