औरंगाबादः बीजेपी के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष संजय मेहता सोमवार को औरंगाबाद पहुंचे. जहां सांसद सुशील कुमार सिंह और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने फूल-माला और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया. मौके पर बीजेपी नेता अश्वनी कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, मनीष कुमार पाठक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.
नवमनोनीत जिलाध्यक्ष संजय मेहता का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूल-माला से किया स्वागत - बीजेपी नेता अश्वनी कुमार सिंह
बीजेपी के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष संजय मेहता का पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल-माला और मिठाई खिलाकर स्वागत किया. मौके पर जिलाध्यक्ष संजय मेहता ने कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारियां दी गई है. उसे वह कार्यकर्ताओं के सहयोग से जरूर पूरा करेंगे.
पूरी करेंगे जिम्मेदारियां
जिलाध्यक्ष संजय मेहता ने कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारियां दी गई है. उसे वह कार्यकर्ताओं के सहयोग से जरूर पूरा करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को संगठन के मामले में कभी निराश नहीं करेंगे.
'उम्मीदों पर खरा उतरने का करें प्रयास'
औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि युवा जिला अध्यक्ष प्रदेश नेतृत्व की जिम्मेदारी को पूरी करते हुए संगठन को मजबूत करेंगे. उन्होंने नवमनोनीत जिलाध्यक्ष से कहा कि संगठन ने जिस विश्वास के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी दी है. उस पर वो खरा उतरने का प्रयास करें.