औरंगाबाद:जाप सुप्रीमो पप्पू यादव शुक्रवार को ओबरा प्रखंड के बहादुर बीघा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने शहीद सैनिक अशोक कुमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद सभा को संबोधित किया.
पप्पू यादव का आरोप- बिहार में क्वॉरेंटाइन सेंटर के नाम पर मची है 11 हजार करोड़ की लूट - Jaap chief Rajesh Ranjan alias Pappu Yadav
पप्पू यादव ने क्वॉरेंटाइन सेंटर के नाम पर हो रही 11 हजार करोड़ की सरकारी लूट पर भी जमकर निशाना साधा. वहीं, उन्होंने तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमितों और राज्य की सरकार को इसके व्यापक इंतजाम करने की नसीहत दी.
शहीद की प्रतिमा पर पप्पू यादव ने किया माल्यार्पण
पप्पू यादव ने शहीद अशोक के परिवार को सैल्यूट करते हुए कहा कि कोरोना महामारी में सरकार पूरी तरह फेल नजर आ रही है. भारत की स्थिति वुहान से भी अधिक खतरनाक हो गयी है. सोशल डिस्टेंस का कोई पालन नहीं हो रहा है. साथ ही सरकार छात्रों को बाहर से लाने की कोई समुचित व्यवस्था नहीं कर पायी है.
राज्य सरकार पर जमकर साधा निशाना
जाप सुप्रीमो ने क्वॉरेंटिन सेंटर के नाम पर हो रही 11 हजार करोड़ की सरकारी लूट पर भी जमकर निशाना साधा. वहीं, उन्होंने तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमितों और राज्य की सरकार को इसके व्यापक इंतजाम करने की नसीहत दी. पप्पू यादव ने कहा कि देश में इंस्पेक्टर राज कायम हो गया है. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब तक 60 घोटाले कर चुके हैं.