बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar MLC Election: औरंगाबाद में बैलट पेपर बाहर ले जाने का प्रयास, DM ने FIR दर्ज करने का दिया निर्देश - Panchayat Samiti member custody in Aurangabad

बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election) को लेकर आज मतदान जारी है. सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है. वहीं, औरंगाबाद के नबीनगर मतदान केंद्र से पंचायत समिति की सदस्य ने बैलट पेपर बाहर ले जाने का प्रयास किया गया. जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है.

Bihar Legislative Council Election
औरंगाबाद में बैलट पेपर बाहर ले जाने का प्रयास

By

Published : Apr 4, 2022, 3:58 PM IST

औरंगाबाद: बिहार में 24 विधान परिषद सदस्य के चुनाव (Bihar Legislative Council Election) के लिए आज वोटिंग जारी है. वहीं, वोटिंग के दौरान औरंगाबाद में स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र संख्या-4 के नबीनगर मतदान केंद्र से पंचायत समिति की सदस्य रिंकू देवी के द्वारा बैलट पेपर बाहर ले जाने की कोशिश (Panchayat Samiti member Rinku Devi carrying ballot paper) की गयी. हालांकि मतदान कर्मियों की सक्रियता से पंचायत समिति की सदस्य को पकड़ लिया गया और उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया.

ये भी पढे़ं- Bihar MLC Election 2022: विभिन्न जिलों में शांतिपूर्ण मतदान जारी, प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

जानकारी के मुताबिक, औरंगाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र संख्या-4 में आज सुबह से वोटिंग (Voting for Legislative Council) जारी है. बेलाई पंचायत के पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-18 की पंचायत समिति सदस्य रिंकू देवी के द्वारा बैलट पेपर लेकर मतदान केंद्र से बाहर जाने का प्रयास किया गया. जिसे मतदान कर्मियों ने पकड़ लिया. इसके बाद मौके पर उपस्थित पीठासीन पदाधिकारी को जानकारी दी. जिसके बाद पंचायत समिति सदस्य रिंकू देवी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

ये भी पढे़ं- भोजपुर में MLC चुनाव में निरीक्षण पर निकले अधिकारियों की गाड़ी पलटी, मजिस्ट्रेट और इंस्पेक्टर जख्मी

वहीं, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि हमारे संज्ञान में आते ही उक्त पंचायत समिति की सदस्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. जिले के सभी 11 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से जिला नियंत्रण कक्ष और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है. मतदाताओं के ऊपर प्रशासन के द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है. औरंगाबाद में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कार्य संपादित कराने के लिए संपूर्ण जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details