औरंगाबाद:बिहार पंचायत चुनाव-2021 (Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण की काउंटिंग औरंगाबाद (Panchayat Election Counting in Aurangabad) शहर के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज आरंभ हो गयी है. नबीनगर प्रखंड के 25 पंचायतों के मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, पंच, सरपंच एवं जिला पार्षद पद के चुनाव परिणाम के लिए काउंटिंग हो रही है. मुखिया पद का पहला परिणाम महुआंव पंचायत का आया है. यहां मुखिया पद पर ब्रजमोहन सिंह 140 मतों के अंतर से जीते हैं.
ये भी पढ़ें: साइबर शातिरों के निशाने पर औरंगाबाद के SP, फर्जी अकाउंट बनाकर हजारों रुपये ठगे
कुछ चुनाव परिणाम इस प्रकार हैं. प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 02 से चित्रा कुमारी विजयी हुई हैं. उन्हें 1418 वोट मिले हैं. वहीं रीता देवी को 798 मत मिले. सोनौरा पंचायत से चिन्ना राम ने पहली बार मुखिया पद पर मारी बाजी है. वे 200 वोटों से विजयी हुए हैं. प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 01 से विजेता पुनीता देवी को 1454 तथा उप विजेता शीलम कुमारी 1406 वोट मिले हैं. महुआंव में मुखिया पद पर ब्रजमोहन सिंह 1390 मत पाकर विजयी घोषित किये गये हैं. जनेश्वर सिंह को 1250 वोट मिले हैं. जिला परिषद क्षेत्र संख्या 20 से रेणु कुमारी गुप्ता जीती हैं. उन्हें 10590 वोट मिले.
एसडीपीओ गौतम शरण ओमी ने बताया कि मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त है. जिस पंचायत के प्रतिनिधि जीत रहे हैं, अपने बारी का इंतजार करें. बिना मतलब का यहां पर भीड़ नहीं लगाएं. उन्होंने कहा कि जीत के बाद किसी के तरह का जुलूस-प्रदर्शन नहीं करें.
ये भी पढ़ें: VIDEO: पैसे ले लो... वोट दे दो... रुपये बांटते मुखिया प्रत्याशी का वीडियो वायरल