औरंगाबाद:बिहार चुनाव की रणभेरी बजने का इशारा मिलते ही राजनीतिक पार्टियों ने अलग-अलग तरीके से अपना काम शुरू कर दिया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने कोरोना से लोगों को बचाने के लिए हर पंचायत मुख्यालय पर ऑक्सीजन जांच केंद्र खोलने का निर्णय लिया है.
केंद्र की स्थापना
बिहार में चुनावी माहौल बनने के बाद सभी दल कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने भी जिले के सभी पंचायतों में मानव शरीर में ऑक्सीजन जांच करने के लिए केंद्र की स्थापना कर रहा है. इस ऑक्सीजन जांच केंद्र में लोगों के शरीर में ऑक्सीजन का लेबल पता चलेगा, जिससे लोगों में कोरोना बीमारी का पता लगाया जा सकता है.
लोगों की हो रही ऑक्सीजन जांच
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आह्वान पर बिहार के सभी जिलों के सभी पंचायतो में ऑक्सीजन केंद्र खोलने की कवायद शुरू हो गई है. जिले में भी यह कार्य शुरू कर दिया गया है. फेसर पंचायत के तीन जगहों पर ऑक्सीमीटर जांच केंद्र खोला गया है. आम आदमी पार्टी की जिलाध्यक्ष रागिनी लता सिंह ने लोगों की ऑक्सीजन जांच कर शुरुआत की. इस अवसर पर जिला ध्यक्ष रागनी लता सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के समय नीतीश सरकार ने जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया है. ऐसे में आम आदमी पार्टी पूरे बिहार में लोगों में ऑक्सीजन जांच कर कोरोना के प्रति जागरूक करने का निर्णय लिया है.
कई कार्यकर्ता मौजूद
आम आदमी पार्टी की जिलाध्यक्ष रागिनी लता सिंह ने लोगों को बताया कि कोरोना से बचाव बहुत जरूरी है. इसके लिए सरकार के माध्यम से जारी नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन जांच केंद्र पर जांच का कार्य लगातार जारी रहेगा. ऑक्सीजन जांच अभियान में जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार, दीपक सिंह ,प्रोफेसर रामजन्म कुमार सिंह, मिथिलेश ठाकुर, सत्येंद्र कुमार, सौरभ कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें.