बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: घर बैठे तिलकुट का लेना चाहते हैं आनंद, तो डाकिया से करे संपर्क - डाक विभाग

डाक विभाग ने एक कम्पनी के साथ अग्रीमेंट कर अपने कर्मियों के माध्यम से घर-घर तक तिलकुट पहुंचाने की तैयारी में जुट गया है.

Tilakut service by Post in Aurangabad
औरंगाबाद में डाक से तिलकुट सेवा

By

Published : Jan 4, 2021, 8:41 PM IST

औरंगाबाद: जिले का डाक विभाग अब मकर संक्रांति के मौके पर डाक द्वारा तिलकुट भी उपलब्ध कराएगा. नए साल की शुरुआत के साथ डाकघर में यह सेवा शुरू कर दी गई है. यह तिलकुट स्थानीय बाजार से अलग होगा.

बता दें कि गया का मशहूर तिलकुट अपने स्वाद और गुणवत्ता के लिए देश ही नहीं, विदेशों में भी प्रसिद्ध है. इसकी विशेषता को देखते हुए डाक विभाग ने एक कम्पनी के साथ अग्रीमेंट कर अपने डाक कर्मियों के माध्यम से घर-घर तक तिलकुट पहुंचाने की तैयारी में जुट गया है. इस सेवा के साथ डाक विभाग अपना सेवा विस्तार करेगी.

तिलकुट के लिए बनाया गया अलग काउंटर
जिले के डाकघर में इसके लिए अलग से एक काउंटर बनाया गया है. जहां हर तरह का तिलकुट उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति तक यह व्यवस्था आमजनों के लिए लागू रहेगी. बता दें कि डाक विभाग इसके अलावे आधार कार्ड सेवा, कॉमन सर्विस सेंटर के तहत मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान, डीटीएच रिचार्ज, जीवन बीमा प्रीमियम, पैन कार्ड और वोटर कार्ड आदि बनाने की सुविधा प्रदान कर रही है.

लोग एक ही छत के नीचे खरीद सकेगें कई सामग्री
इस संबंध में डाक अधीक्षक विजय कुमार ने बताया कि भारत सरकार की नीति है कि एक ही छत के नीचे डाक विभाग अपनी परंपरागत सेवा के साथ साथ कई अन्य तरह की सेवा लोगों तक पहुंचाए. अब लोग डाक विभाग के काउंटर से मास्क, बल्ब, पंखा की खरीद करने के साथ-साथ तिलकुट की भी खरीदारी कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details