बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: ट्रक से कुचलकर एक छात्रा की मौत, दो घायल - औरंगाबाद समाचार

जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार छात्राओं को कुचल दिया. इस घटना में एक छात्रा की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई.

one student died in road accident
(फाइल फोटो)

By

Published : Aug 20, 2020, 12:37 PM IST

औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर पटना मुख्य मार्ग NH-139 मुख्य पथ पर उमरचक गांव के पास ट्रक से कुचलकर इंटरमीडिएट छात्रा रुबी कुमारी की मौत हो गई. इस घटना में दो अन्य छात्राएं भी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. इस घटना में घायल छात्राओं को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
छात्रा की मौत
इस घटना में मृतका की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के संसा पंचायत के नोनिया बिगहा किशनपुर टोला निवासी मिथलेश चौधरी की पुत्री के रूप में की गई है. वहीं उसकी दो सहेलियां नंदलाल टोला निवासी दुर्गावती कुमारी और चांदनी कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गई हैं. इन दोनों का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है.
फार्म भरने गई थी स्कूल
इस घटना के संबंध में बताया गया कि चार छात्राएं अलग-अलग साइकिल से इंटरमीडिएट का फॉर्म भरने दाउदनगर के बालिका इंटर स्कूल गई थी, वहीं स्कूल में फॉर्म न भराने के कारण साइकिल से वापिस अपने घर जा रही थी. छात्राएं जैसे ही उमरचक गांव के पास पहुंची, वहीं पटना रोड की ओर से तेज रफ्तार और अनियंत्रित गति से आ रहे एक ट्रक ने साइकिल सवार छात्राओं को कुचल दिया. इस घटना में छात्रा रुबी कुमारी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्राएं जख्मी हो गई.
परिजन और ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
इस घटना की सूचना पर मृतका के परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए. इसके साथ ही परिजन मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. करीब ढाई घंटे से भी अधिक समय तक सड़क जाम रहा. वहीं थानाध्यक्ष राजकुमार ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहें.
परिजनों को दिया गया चेक
प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार की राशि का चेक प्रदान किया. इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क को जाम से मुक्त किया. वहीं अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार आपदा राहत के तरफ से मुआवजा की प्रक्रिया की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details