बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: पैदल जा रहे व्यक्ति को बाइक ने मारी टक्कर, हालत नाजुक - etv bharat news

औरंगाबाद में सड़क हादसा हुआ (Road Accident In Aurangabad) है. एक अनियंत्रित बाइक सवार ने पैदल जा रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दिया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी शख्स के सिर और कान में गंभीर चोट लगी है. उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है.

औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा
औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा

By

Published : Dec 2, 2022, 9:43 PM IST

औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में रोड एक्सीडेंट में एक व्यक्ति घायल (One Person Injured In Road Accident In Aurangabad) हो गया. एनएच 139 पर हर दिन कहीं ना कहीं दुर्घटना हो रही है. ताजा मामला अम्बा बाजार के पास की है. जहां से पैदल घर लौट रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी. जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी व्यक्ति की पहचान अम्बा थाना क्षेत्र के तमशी गांव के उमेश तिवारी के रूप में की गई है. दुर्घटना के बाद परिजनों ने घायल व्यक्ति को आनन-फानन में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुम्बा ले गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने औरंगाबाद सदर अस्पताल (Aurangabad Sadar Hospital) रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें-लखीसराय: तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से बुजुर्ग की मौत, गांव में पसरा मातम

औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना :सदर हॉस्पिटल में घायल का इलाज किया जा रहा है. चिकित्सकों के अनुसार सिर एवं बायां कान में गंभीर चोट लगने के कारण घायल की हालत चिंताजनक है. प्राप्त जानकारी के अनुसाए उमेश तिवारी किसी कार्य हेतु अम्बा बाजार आये हुए थे. अम्बा बाजार से अपना काम निपटाकर पैदल घर जा रहे थे लेकिन जैसे ही अपने गांव के समीप तमशी मो पहुंचे की पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण सड़क किनारे वो गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायल की हालत नाजुक :घटना के बाद बाइक सवार युवक बाइक लेकर मौके से फरार हो गया. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. इसके बाद घटना की सूचना परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे. सड़क हादसे में सिर एवं कान में गंभीर चोट लगने के कारण घायल की हालत नाजुक बतायी जा रही है. घायल उमेश तिवारी सदर हॉस्पिटल में जीवन और मौत से जूझ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details