औरंगाबाद: सलैया थाना क्षेत्र के कोलहुआ मोड़ के पास बाइक वाले को बचाने में स्कॉर्पियो पलट गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए. दो गंभीर रूप से घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
औरंगाबाद: बाइक सवार को बचाने में स्कॉर्पियो पलटी, 1 की मौत, 5 घायलों में 2 की स्थिति गंभीर - सड़क हादसे में पांच घायल
औरंगाबाद के सलैया में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक स्कॉर्पियो पलट गई. जिसमें एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सड़क हादसे में 1 की मौत, पांच घायल
बताया जा रहा है कि कोलहुआ मोड़ के पास बाइक सवार को बचाने के दौरान स्कॉर्पियो पलट गई. जिसमें महाराजगंज गांव निवासी रघुनंदन दास की मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हो गए. जिसमें दो की हालत गंभीर को देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. घायलों में चौठईया गांव निवासी सिरिराम शर्मा, खुशबू कुमारी, शिवदयाल शर्मा, धनंजय शर्मा और महारागंज गांव निवासी ब्रह्मदेव राम शामिल हैं.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सलैया के थानाध्यक्ष ने बताया कि कोलहुआ मोड़ सड़क हादसे में एक की मौत और पांच घायल हो गए. दो की हालत गंभीर को देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल दिया गया है.