औरंगाबाद:जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला एनएच-2 पर मदनपुर थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव के पास का है. जहां बाइक की टक्कर से एक शख्स गंभीर रुप से घायल हो गया. जबकि बाइक सवार तीन लोग घायल बताये जा रहे हैं. सभी घायलों को तत्काल औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया.
औरंगाबाद: बाइक की टक्कर से एक शख्स की मौत, 3 घायल - औरंगाबाद की ताजा खबर
औरंगाबाद के एनएच-2 पर मदनपुर थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव के पास बाइक की टक्कर से एक शख्स गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं, इस घटना में बाइक सवार तीन शख्स घायल बताये जा रहे हैं.
भीषण सड़क हादसा
स्थानीय लोगों की मदद से वृद्ध को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर ले जाया गया. लेकिन वहां उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया. दो की स्थिति काफी गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल से भी चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया. यहां भी चिकित्सकों ने दोनों की स्थिति को चिंताजनक बताते हुए पटना के लिए रेफर कर दिया.
एक शख्स की मौत
वहीं, इलाज के लिए पटना ले जाए जाने के क्रम में देर रात मसौढ़ी के पास उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान शिवगंज निवासी सुखदेव प्रजापति के रुप में की गई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इधर, मदनपुर थाने की पुलिस ने इस हादसे में शामिल बाइक सवार तीनों युवकों को हिरासत में लेकर उनका इलाज कराया और उनके बाइक को जब्त कर लिया.