औरंगाबाद: प्रदेश में तेज तफ्तार का कहर जारी है. आए दिन कोई न कोई सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला एनएच 2 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पेट्रोल पंप के पास का है. जहां ट्रक की चपेट में आकर साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि 1 युवक घायल हो गया. जिनका इलाज सदर अस्पताल औरंगाबाद में चल रहा है.
औरंगाबाद: सड़क हादसे में एक शख्स की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग - बारी गांव
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझाकर उन्हें शांत करवाया. तब जाकर लोगों ने जाम को हटाया. इस बीच लगभग तीन घंटो तक एनएच 2 पर जाम की स्थिती बनी रही.
परिजनों ने की मुआवजे की मांग
बता दें कि एनएच 2 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पेट्रोल पंप के पास यह हादसा हुआ है. मृतक की पहचान बारी गांव निवासी रामस्वरूप साव के रूप में हुई है. हादसा उस वक्त हुआ जब मृतक साइकिल पर सवार होकर अपने भतीजे के साथ घर लौट रहे था. तभी ट्रक की चपेट में आ गया. जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साये लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 2 को जाम कर दिया.
तीन घंटो तक लगा रहा जाम
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझाकर उन्हें शांत करवाया. तब जाकर लोगों ने जाम को हटाया. इस बीच लगभग तीन घंटो तक एनएच 2 पर जाम की स्थिती बनी रही. प्रशासन की ओर से मुआवजा देने की घोषणा की गई. फिलहाल ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.