बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: ससुराल में रह रहे अधेड़ की कुएं में गिरकर मौत, पुलिस ने UD केस किया दर्ज - सदर अस्पताल औरंगाबाद

औरंगाबाद में कुएं में गिरकर एक अधेड़ की मौत (Man Falling In Well In Aurangabad) हो गई. मृतक की उम्र 50 साल बताई जा रही है. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घर वालों में मातम पसर गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. आगे पढ़ें पूरी खबर...

औरंगाबाद में 50 वर्षीय व्यक्ति की कुंए में गिरने से हुई मौत
औरंगाबाद में 50 वर्षीय व्यक्ति की कुंए में गिरने से हुई मौत

By

Published : Oct 7, 2022, 3:28 PM IST

औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में एक व्यक्ति की मौत (One Person Died In Aurangabad) हो गई.जिले के नबीनगर में एक अधेड़ व्यक्ति की कुआं में गिरकर मौत का मामला सामने आया है. यह मामला नवीनगर थाना क्षेत्र के जनकपुर पोखरा गांव की है. जहां 50 वर्षीय व्यक्ति की कुंए में डूब कर मौत हो गई. मृतक की पहचान टंडवा थाना अंतर्गत बलथर गांव निवासी रामप्रवेश राम के रूप में की गई है. घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-घास चरते-चरते कुएं में गिरा पशु, बचाने की कोशिश में गयी 3 युवकों की जान

कुएं में गिरकर एक अधेड़ की मौत :मिली जानकारी के अनुसारमृतक रामप्रवेश राम ससुराल जनकपुर पोखरा गांव में था. जहां रह कर वो मजदूरी का काम करता था. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति की कुंए में गिरने की सूचना पुलिस को मिली थी. जानकारी के बाद एसआई दिनेश कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और उस व्यक्ति को कुआं से बाहर निकाल कर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल नबीनगर लाएं.

मृतक ससुराल में रहता था :रेफरल अस्पताल नबीनगर में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रामप्रवेश राम को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद (Sadar Hospital Aurangabad) रेफर कर दिया. जहां बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. थानाध्यक्ष विजयेन्द्र सिंह ने बताया कि एक शख्स की कुएं में गिरने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर उसे गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल भेजा गया था लेकिन बचाया नहीं जा सका. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में यूडी केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details