बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: जमीनी विवाद में चली गोली, एक की मौत, 3 घायल

खेती की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि तीन घायल हो गए. इधर पुलिस ने गोलीबारी करने वालों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है.

जमीनी विवाद में गोलीबारी

By

Published : Aug 11, 2019, 5:12 PM IST

औरंगाबाद: जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के मुंशी बीघा गांव में जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज पटना के अस्पताल में हो रहा है.

मुंशी बिगहा गांव में दो पक्षों के बीच खेती की जमीन का विवाद था. जमीनी विवाद के कारण दोनों के बीच आपस में बहस हो गयी. बहस के दौरान गोलीबारी हुई. गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि 3 लोग घायल हो गये. स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को पटना रेफर कर दिया गया.

जमीनी विवाद में गोलीबारी

एक आरोपी गिरफ्तार
एएसआई सुरेश यादव ने बताया कि दो पक्षों के बीच में जमीनी विवाद था. गुस्से में आकर एक पक्ष ने गोलीबारी कर दी. गोलीबारी करने वालों में से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
स्थानीय लोगों ने बताया
स्थानीय लोगों ने बताया कि खेती की जमीन को लेकर दोनों पक्षों में बहस हो गयी. लेकिन इससे पहले कभी भी कोई मारपीट की घटना दोनों के बीच नहीं हुई थी. वहीं, घटना के बाद परिवार के लोग सदमे में है. पूरे परिवार में शोक का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details