औरंगाबादः जिले में बिजली के तारों की स्थिति जर्जर है. खासकर के ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए बिजली के पोल में तार अक्सर झूलते रहते हैं. जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. देखा जाए तो सरकार की ओर से करोड़ों खर्च करने के बावजूद सुरक्षित बिजली गांव में अभी तक नहीं पहुंच पाई है.
तार की चपेट में आने से युवक की मौत
ताजा मामला गोह थाना प्रखंड के उपहारा थाना गांव की है. जहां बारात लगने के क्रम में दूल्हे के एक दोस्त की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. यह बारात मदनपुर प्रखंड के चंदौली गांव से गई थी. बताया जाता है कि जब दरवाजा लगने का कार्यक्रम चल रहा था, तभी ट्रांसफार्मर के पास टूटकर लटके हुए तार की चपेट में आने से दूल्हे के दोस्त मनीष शर्मा की मौत हो गई.