बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः बारात में गए युवक की बिजली की चपेट में आने से मौत - Uphara police station village

औरंगाबाद में दोस्त की बारात में गए एक युवक को महंगा पड़ गया. जहां बारात लगने के दौरान बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

PATNA
PATNA

By

Published : Jun 23, 2020, 1:26 PM IST

औरंगाबादः जिले में बिजली के तारों की स्थिति जर्जर है. खासकर के ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए बिजली के पोल में तार अक्सर झूलते रहते हैं. जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. देखा जाए तो सरकार की ओर से करोड़ों खर्च करने के बावजूद सुरक्षित बिजली गांव में अभी तक नहीं पहुंच पाई है.

तार की चपेट में आने से युवक की मौत
ताजा मामला गोह थाना प्रखंड के उपहारा थाना गांव की है. जहां बारात लगने के क्रम में दूल्हे के एक दोस्त की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. यह बारात मदनपुर प्रखंड के चंदौली गांव से गई थी. बताया जाता है कि जब दरवाजा लगने का कार्यक्रम चल रहा था, तभी ट्रांसफार्मर के पास टूटकर लटके हुए तार की चपेट में आने से दूल्हे के दोस्त मनीष शर्मा की मौत हो गई.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना उपहारा थाना को दी गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, स्थानीय लोगों ने जिला परिषद सदस्य और राजद महासचिव शंकर यादवेंदु से मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है. जिससे कि मृतक के घरवालों को दिक्कत ना हो.

बता दें कि मृतक के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और परिवार में एकमात्र मनीष ही कमाने वाला शख्स था. अब घर में विधवा मां, उसकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है. जो पूरी तरह से बेसहारा हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details