औरंगाबाद: बिहार में कोरोना वायरस का मामला बढ़ता जा रहा है. जिले मे एक और नया कोरोना मरीज पाया गया है. औरंगाबाद में अब कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 18 हो गया है. मरीज को फिलहाल हसपुरा प्रखंड के क्वारंटीन सेंटर में है. जिससे प्रशासन की समस्या थोड़ी कम हो गई है.
औरंगाबाद में मिला एक और कोरोना मरीज, आंकड़ा पहुंचा 18 - औरंगाबाद न्यूज
औरंगाबाद में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है. कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.
हसपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित बनाए गए क्वारंटीन सेंटर से एक 38 वर्षीय पुरुष मरीज के मिलने से अब मरीजों की कुल संख्या 18 हो गई है. इससे पहले यहां एक एक करके मरीजों की संख्या 17 तक थी. बता दें कि 2 दिन पहले ही नवीनगर प्रखंड में तीन कोरोना वायरस मरीज पाये गए थे. फिलहाल हसपुरा प्रखंड के क्वारंटीन सेंटर में पाए जाने वाले इस मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की है. दो दिन पहले यह जिले में दिल्ली से आया था और हसपुरा के क्वारंटीन सेंटर में रखा गया. जहां रिपोर्ट पॉजिटिव आया.
DM ने दी जानकारी
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि मरीज को औरंगाबाद में शिफ्ट किया गया है. जहां उसकी इलाज की जा रही है. उन्होंने कहा कि हसपुरा प्रखंड में यह पहला मामला है. जहां कोई व्यक्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. डीएम ने आगे कहा कि इससे पहले वहां के लगभग दर्जन भर लोगों का शक के आधार पर कोरोना टेस्ट हो चुका है. कोई भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं निकला.