बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: बुजुर्ग से 1 लाख की छिनतई, बाइक सवार 2 अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

बाइक सवार 2 अराधियों ने एक बुजुर्ग से 1 लाख रुपये की छिनतई कर ली. इस घटना को लेकर बुजुर्ग ने थाने में शिकायत दर्ज की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

one lakh rupees looted from an old man in Aurangabad
one lakh rupees looted from an old man in Aurangabad

By

Published : Feb 17, 2021, 9:00 PM IST

औरंगाबाद:जिले में इन दिनों चोरी, लूट और छिनतई की घटना आम हो गई है. अपराधियों को पुलिस प्रशासन का जरा भी भय नहीं है. ताजा मामला रफीगंज थाना क्षेत्र की है. यहां बाइक सवार 2 अपराधियों ने एक बुजुर्ग से 1 लाख रुपये की छिनतई कर ली.

ये भी पढ़ें- बिहार में आज से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा, 16.84 लाख परीक्षार्थी ले रहे हैं हिस्सा

पीड़ित बुजुर्ग मुनेश प्रसाद ने बताया कि वो रफीगंज पंजाब नेशनल बैंक से अपने निजी काम के लिए रुपयों की निकासी कर वापस अपने गांव पैदल जा रहे थे. बैंक से कुछ ही दूरी पर स्थित छोटी इमादपुर मोहल्ले के गली में पहुंचे ही कि सामने से बाइक पर सवार दो लुटेरा आया और मेरे हाथ से थैला झपटा मारकर छिन लिया. थैला में एक लाख रुपये नगद, मोबाइल और बैंक पासबुक था.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना को लेकर एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. उस रास्ते के सभी सीसीटीवी कैमरे की छानबीन की गई. इसमें एक ब्लू रंग की बाइक देखी गई है. अपराधियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details