औरंगाबाद: जिले में दिन प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला जिले में गोह क्षेत्र के कैथी मोड़ की है. जहां ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक की मौत हो गई. वहीं दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना के बाद लोगों ने आगजनी कर मुआवजे की मांग की है.
ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक की मौत, सड़क जाम कर मुआवजे की मांग - बाइक चालक की मौत
ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में मौके पर ही बाइक चालक की मौत हो गई. वहीं दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी कर मुआवजे की मांग की.
One killed in road accident
बता दें कि तेज गति से आ रहे एक ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया. जिसमें बाइक पर सवार भाई-बहन में से भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी कर नारेबाजी करते हुए मुआवजे की मांग की.
वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर सीओ और थानाध्यक्ष पहुंच कर मामले को शांत कराने के लिए परिजनों को 4 लाख बतौर मुआवजे का चेक दिया.